उत्तराखंड: यहां सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

लक्ष्मण झूला (ऋषिकेश)- लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने अश्लील वीडियो दोबारा हीं बनाने की हिदायत दी है। पकड़े जाने पर फिर से कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की चेतावनी दी है। गिरफ्तारी से सबक लेकर पति-पत्नी ने रील बनाने वाले युवाओं को सार्वजनिक और आस्था वाले स्थान पर अश्लील वीडियो नहीं बनाने की सलाह दी है।लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी झूला पुल के निकट शूट की गई एक युवक और युवती की अश्लील वीडियो वायरल हुई। जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने वीडियो शूट कर वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पहचान करने के बाद पुलिस ने युवक और युवती को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। जो दोनों आपस में पति-पत्नी निकले। जिनकी पहचान सचिन जयसवाल और प्रीति जयसवाल के रूप में हुई। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सचिन जयसवाल ने रील बनाने वाले युवाओं को सार्वजनिक और आस्था वाले क्षेत्र में अश्लील वीडियो शूट नही करने की सलाह दी है।