उत्तराखंड: चंपावत में cm धामी निकले मॉर्निंग वॉक पर, लोगों से बातचीत कर CM ने जनता से लिया फीडबैक

ख़बर शेयर करें

चंपावत- अपने चंपावत भ्रमण के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मॉर्निंग वॉक पर निकले ।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर न केवल विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया बल्कि आमजन की समस्याओं को भी जाना।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जिला भ्रमण के दौरान प्रातः कालीन सैर पर अवश्य जाते हैं। रुद्रप्रयाग, पौड़ी,बागेश्वर, देहरादून आदि जगहों पर वे अक्सर ऐसा करते देखे गए हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद यही है कि वे बगैर किसी ताम झाम के बीच आमजन की वास्तविक समस्याओं को जानें और विकास कार्यों पर भी फीडबैक लें।इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत भ्रमण के दौरान प्रातः सैर पर निकले। श्री धामी सर्किट हाउस से निकलते हुए ब्लॉक रोड स्थित नित्यानंद जोशी की चाय की दुकान पर पहुंचे और सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया। फिर चाय की चुस्की के साथ नित्यानंद जोशी और अन्य लोगों से बात करते हुए उनका हाल चाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ट्वीट बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में इस हाईवे के लिए मिले 348 करोड़

इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और विकास कार्यों पर चर्चा की। इसी दौरान वहां मौजूद मासूम रियांश से भी उन्होंने बातें की और अपना आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(BIG NEWS) केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को यहां शिफ्ट करने के लिए दी सैद्धांतिक सहमति

इसके बाद वे नागनाथ वार्ड होते हुए निकले जहां उन्होंने पानी भर रही महिला से बातें की और पेयजल की स्थिति के बारे में जाना, जिस पर महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि पानी नियमित आ रहा है।उसके बाद मुख्यमंत्री मुख्य बाजार होते हुए गोरलचोड़ मैदान पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां स्कूलो के पुनर्निर्माण व मरम्मत के लिए 2 करोड़ बजट स्वीकृत

मुख्य बाजार में उन्होंने दुकान स्वामियों से भी बात कर उनके हाल चाल जाने ।गौरलचौड़ मैदान पंहुचकर मुख्यमंत्री ने वहॉ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की प्रेक्टिस कर रहे युवाओं से बातें की और उनका उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments