उत्तराखंड: कुमाऊं में यहां जान पहचान के घर में ही कर दिया हाथ साफ,ले गए सोने के गहने, बताया ये कारण
हल्द्वानी- 10-03-2023 को वादिनी श्रीमती आकांक्षा पत्नी श्री सूरज थापा निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 09-03-2023 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर की अलमारी में रखें आभूषणों चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल मु0 एफ0आई0आर0 संख्या- 122/23 धारा 380 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा बद्रीपुरा हल्द्वानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अन्जांम देने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर चोरी किया गया सम्पूर्ण माल बरामद करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी टीम धमेंन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर, कानि0 पूरन मेहरा, कानि0 ललित नाथ के द्वारा क्षेत्र में पतारसी,सुराग रसी एवं क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये व घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से भली-भॉति अवलोकन किया गया। चैकिग के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी गयी दिनांक 9-03-2023 को जिन लोगों ने आकांक्षा के घर चोरी की गयी वह वह दोनों अभी-अभी रूपनगर को जाने वाले रास्ते के की ओर जा रहे उक्त सूचना पर पिलस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान की ओर गये तो रूपनगर को जाने वाले रास्ते दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे जिन्हें एक बार की दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस टीम ने EMMANUAL PUBLIC स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।दोनो गिरफ्तार अभियुक्तो ंकी तलाशी लेने के पश्चात अभियुक्त योगेश की पहनी काली रंग की जींस की दाहिनी जेब से एक पीली धातु की अंगूठी जिसमें सफेद पारदर्शी नग लगा व दो अदद छतरीनुमा पीले धातु के टॉप्स व बायीं जेब से एक आईफोन बरंग गुलाबी बरामद हुआ अभियुक्त सागर की जामा तलाशी पर उसकी पहनी जींस की दाहिनी जेब से एक मंगलसूत्र पीले धातु का चैन दार जिसमें सफेद धातु का गोल पेंडल. जिसमें काले दाने हैं एक अदद मंगलसूत्र पीले धातु का जिसमें हरे व गोल्डन रंग के दाने हैं ,दो अदद सफेद धातु के पैर के रिंगनुमा बिछुए बरामद हुए।पूछताछ में दोनो अभियुक्त ने अपना नाम क्रमशः 1. योगेश लोहनी पुत्र स्व0 दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष। 2. सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया थाना मुखानी उम्र 23 वर्ष।
पूछने पर बताया कि पर यही भी बताया कि हम आकांक्षा उर्फ माही दी को काफी समय से जानता हूँ तथा आकांक्षा दी के घर पर भी आना जाना रहता है । मैं नशे का आदि हूं तथा मुझे आये दिन नशा खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है । होली में मेरे सारे पैसे खर्च हो गये थे । जिस कारण दिनांक 09.03.2023 को हम दोनों ने आकांक्षा उर्फ माही दीदी के घर से अलमारी में अंदर रखें उनके सोने के जेवर चुराए थे जिन्हें हम आज बेचने के जा रहे थे। चूंकि सागर व योगेश उपरोक्त से चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- योगेश लोहनी पुत्र स्व0 दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष।
2- सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया थाना मुखानी उम्र 23 वर्ष।
पुलिस टीम
1- श्री धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर
2- महिला उ0नि0 बबीता
3- कांस्टेबल पूरन मेहरा
4- कॉन्स्टेबल ललित नाथ