उत्तराखंड:यहां चिपको आंदोलन की 49वी वर्षगाँठ पर कार्यक्रम आयोजित
बागेश्वर: चिपको आंदोलन की 49वी वर्षगाँठ पर पूज्य गौरा देवी जी की याद में देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में गोष्टी का आयोजन कर जल सोतों के आस- पास स्वछता कार्यकर्म के साथ पेड़- पौधों, वृक्षों के संरक्षण में स्वंय अपनी अहम भूमिका निभाकर जल-जंगल जीवन की सार्थर्कता को समझकर ही कोई भी कार्य किया जाय । वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा द्वारा किसी भी प्रकार से पेड़- पौधों,वृक्षों को नुकशान नहीं पहुँचाने की अपील करते हुए अधिक से अधिक फलदार, चारापति ,बहुउपयोगी पौधों को लगाने,बचाने की अपील की साथ ही जनता से वनों को वनाग्नि से बचाने की भी अपील की गई।कार्यक्रम में श्रीमती देवकी देवी, रमा देवी, ममता देवी, मनीसा देवी, टीना, दिया, सावित्री, अभिषेक , दीपु, जोगा ,बालम, बबिता, बैभव, देशदीपक आदि ने सहयोग दिया।