उत्तराखंड- यहां उग्र हो गया छात्र आंदोलन, छात्र चढ़ गए कॉलेज की बिल्डिंग में, देखिए क्यों हो रहा ये आंदोलन
रुद्रपुर:लंबे समय से छात्रों को प्रवेश देने की मांग को लेकर तमाम छात्र नेता प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। पिछले तीन दिनों से छात्र प्रवेश की मांग को लेकर उग्र हो चुके है कभी ताला बंदी तो कभी आगजनी कर रहे है। आज आधा दर्जन से अधिक छात्र कालेज की बिल्डिंग में चढ़ गए और जम कर प्रदर्शन किया। जैसे ही मामले की सूचना महाविद्यालय को लगी तो हाथ पाव फूल गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को नीचे उतारने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रों ने बिना प्रवेश के नीचे नहीं आने की बात कही।कई घंटे प्रदर्शन के बाद छात्रों को नीचे उतरा गया। इस दौरान छात्रों ने महाविधालय और कुमाऊ विश्विद्यालय के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है की जब 40 फीसदी नंबरों से 12वी पास हो सकते है तो क्यों छात्र को रेगुलर पढ़ाई से वंचित रखा जा रहा है। इस बाबत वह कई बार महाविधालय प्रशासन को ज्ञापन भी दे चुके है लेकिन ना ही विश्विद्यालय के कानो में जू रेंग रही और ना ही महाविधालय के अधिकारियों पर उन्होंने कहा की जब तक सभी छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता तब तक इसी तरह प्रदर्शन चलता रहेगा।