उत्तराखंड:देवीधूरा माँ वाराही धाम में प्रसिद्ध बग्वाल मेले में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग,की ये घोषणा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित माँ वाराही धाम में प्रसिद्ध बग्वाल मेले में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने माँ वाराही मंदिर में पूजा कर राज्य की खुशहाली की कामना की

एवं देवीधुरा में पुलिस चौकी के निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कुमाऊँ के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन की शुरूआत की गई है, इस मिशन के अन्तर्गत ही माँ वाराही धाम देवीधुरा को भी जोड़ा जाएगा।


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केदारनाथ मंदिर का भव्य एवं दिव्य निर्माण कार्य हुआ है व बदरीनाथ धाम का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य से पर्यटक एवं श्रद्धालुओं का सफर सुगम एवं सुरक्षित हुआ है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में #AmritMahotsav मना रहा है। हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखण्ड के 25वें राज्य स्थापना दिवस पर देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनें।
इस अवसर पर सांसद श्री अजय टम्टा, अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखण्ड श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विधायक लोहाघाट श्री खुशाल सिंह अधिकारी, भीमताल श्री राम सिंह कैड़ा सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Ad Ad