उत्तराखंड: यहां चोरों ने रिटायर्ड दरोगा के घर में ही दिया चोरी को अंजाम और फिर..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी– नगर में चोरों ने दुस्साहसिक ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां रिटायर्ड दरोगा के घर से लाखों का माल साफ कर दिया। इस दौरान घर में कोई नहीं था। परिवार नैनीताल में नंदा देवी का मेला देखने गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर के पांच कमरे खंगाले और लाखों का माल ले गये। इतना ही नहीं चोरों ने मंदिर में रखे चढ़ावे पर रखे रूपये को भी नहीं छोड़ा। जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को पानी से भरी बाल्टी में डाल गये। सूचना के बाद पुलिस पहुंची, अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार आरटीओ रोड उदयलालपुर मुखानी निवासी बसंत कुमार पांडे वर्ष 2021 में डीआईजी कैंप कार्यालय से दरोगा पद से रिटायर्ड हुए थे। वर्तमान वह अपनी पत्नी दया पांडे के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है विगत 23 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ नंदा देवी का मेला देखने नैनीताल गए थे। वही अपने बेटे के यहां रूक गये। 27 सितंबर को पड़ोसी सोनू ने फोन कर बसंत को बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौक पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये।रिटायर्ड दरोगा बसंत के अनुसार चोरों ने घर में पांचों कमरे खंगाले। उनकी पत्नी और दोनों बहुओं के गहने भी चुरा ले गए। साथ ही आठ हजार रुपये की नकदी भी ले गये। कुल 30-35 तोला सोने-चांदी के जेवर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने घर के मंदिर में चढ़ाये रूपये भी चोरी कर लिए। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को पहले तोड़ा और फिर पानी से भरी बाल्टी में डाल दिया। जिससे कुछ पता न चल सके।मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।