उत्तराखंड-अगले 24 से 48 घंटे कई जगह भारी बारिस की संभावना जाने किन इलाको में है चेतावनी
उत्तराखंड में आसमानी आफत अगले तीन दिन और वर्षा जारी रहेगी। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले तीन दिन भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर में अगले चौबीस घंटे में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में अनेक स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 30 और 31 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई हैं वहीं एक और दो सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और इसे लेकर Yellow Alert रहेगा।वहीं अगले 24 घंटे में देहरादून जिले में भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।