उत्तराखंड: कुमाऊं के इस शहर में बेखौफ चोर घर में घुसकर नकदी और जेवरात लेकर फरार,घर में ही बाथरूम में नहाया इसके बाद खिचड़ी बनाकर खाई और फिर…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में बीते कुछ वर्षों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। लेकिन इस बार तो चोरी का अनौखा मामला सामने आया है । जहां चोरों ने बेखौफ होकर घर में घुसकर बाथरूम में नहाया इसके बाद खिचड़ी भी बनाकर खाई फिर घर से नकदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। जब जब कालौनी के लोगों को चोरी की खबर मालूम पढ़ी तो पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची। घर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर मल्ला, मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी एसबीआइ से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि पांच माह पहले 6 सितंबर को लक्ष्मण अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर गए थे, तब से घर पर ताला लगा है। पड़ोसी ही उनके घर की देखरेख कर रहे थे। विगत 6 फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह को दी। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष एसओ रमेश बोरा पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे। घर का नजारा देख वो भी हैरान रह गए।पड़ोसियों के अनुसार चोरों ने रातभर घर खंगाला है। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। गजब की बात यह है कि चोरों को किसी का डर नहीं था। रातभर घर में रहने के बाद घर के अंदर ही चोरों ने भगोने में खिचड़ी बनाई है। खिचड़ी खाने के बाद भगोना बैड पर रखा है। इतना ही नहीं इसके बाद सुबह बाथरूम में नहाया है। फिर लाखों के जेवर लेकर घर से निकले है।एसओ रमेश बोरा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।