उत्तराखंड:यहां दी गई किसानों को भांग की खेती के बारे में जानकारी,किसानों ने इससे बनने वाले विभिन्न उत्पादों के बारे में भी जाना
बागेश्वर जिला मुख्यालय विकास खण्ड के सभागार में बाम्बे हैम्प कम्पनी प्रा लि द्वारा एक दिवसीय किसान सम्मान एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमें बागेश्वर जिले के किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद अजय टम्टा थे सांसद द्वारा सभी किसानों को हैम्प औद्योगिक भागं की खेती के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने कहा कि हैम्प एक बहुपयोगी औषधीय गुणों से युक्त है इसका प्रयोग केवल औषधीय प्रयोजनों मे ही नही वरन इससे उन्नत किस्म का कपड़ा सौन्दर्य प्रसाधन से सम्बन्धित उत्पाद दर्द निवारक तेल व अनेक अन्य बहुपयोगी उत्पादों को बनाया जाता है जंगली जानवरों से भी हैम्प की खेती को नुकसान नहीं पहुचाया जाता कार्यक्रम को जिलाधिकारी बागेश्वर श्रीमती रीना जोशी विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक बृज किशोर मिश्रा द्वारा किया गया बाम्बे हैम्प कम्पनी प्रा लि के निदेशक श्री डर्रनोईवाला ने हैम्प के द्वारा वर्तमान में बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों की जानकारी किसानों को दी व सभी अतिथियों को बाम्बे हैम्प कम्पनी प्रा लि के विभिन्न उत्पाद भेट किये
कार्यक्रम मे बागेश्वर जनपद के हैम्प उत्पादक किसान श्री दिनेश पान्डे राजेश चौबे गोपाल चौबे खीमानन्द चौबे गिरीश चौबे आदि उपस्थित थे हैम्प उत्पादक किसान दिनेश पान्डे जी का इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को समपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा!