उत्तराखंड: यहां 55 प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
रुद्रपुर: स्विफ्ट चेट एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की उपस्थिति न लगाने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के 55 प्रधानाध्यापकों का एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि स्विफ्ट चेट एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को जिले के 55 विद्यालयों में स्विफ्ट चेट एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई। डीईओ ने बताया कि इसमें प्रधानाध्यापकों की उदासीनता बरती गई। उप शिक्षा अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग करने में ढिलाई बरती गई। उन्होंने बताया कि दोषी प्रधानाध्यापकों के नवंबर माह के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है।