उत्तराखंड: अगले 03 घंटों में 03:06 PM बजे से 06:06 PM तक इन जगहों में बारिश का अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

अगले 03 घंटों में (येल्लो अलर्ट दिनांक 10.7.2025, 03:06 PM बजे से 10.7.2025, 06:06 PM बजे तक ) जनपद-देहरादून, हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ में अलग-अलग स्थानों पर यथा -मसूरी, ऋषिकेश, डोईवाला, कुसानी, देवल, डीडीहाट, बेरिंगा, मुकेशेश्वर, जागेश्वर, कपकोट, लोहाघाट, डीडीहाट, तथा इसके आस पास के छेत्रो मेंबिजली कड़कने के साथ गरज/तेज बारिश होने की संभावना है।

Ad Ad
Ad Ad