उत्तराखंड: G-20 की महत्वपूर्ण बैठकों में से एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित इस बैठक की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात है- चंदन राम दास कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड

ख़बर शेयर करें

रामनगर: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने बताया कि रामनगर में G-20 प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक लोकनृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया।

मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि G-20 की महत्वपूर्ण बैठकों में से एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित इस बैठक की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना गौरव की बात है। यह आयोजन उत्तराखण्ड को विश्वपटल पर पर्यटन, संस्कृति और वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में अलग पहचान दिलाएगा।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मा0 राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh , मा0 मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी, मा0 प्रदेश अध्यक्ष BJP Uttarakhand श्री Mahendra Bhatt जी, मेरे साथी कैबिनेट मंत्रीगण श्री Ganesh Joshi जी, श्री Saurabh Bahuguna जी,श्री Subodh Uniyal जी, श्री Prem Chand Aggarwal जी, श्रीमती Rekha Arya जी, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Ad Ad