उत्तराखंड : अभी भी वक्त है कर ले अपना आधार कार्ड अपडेट
उत्तराखंड : क्या आपने भी अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है? 14 जून 2024 तक आप अपने आधार में Proof of Identity (पहचान पत्र) और Proof of Address (पता प्रमाण पत्र) फ्री में अपडेट करा सकते हैं।(UIDAI) के मुताबिक, 14 जून 2024 के Aadhaar में किसी भी तरह के अपडेट के लिए 50 रुपये देने होंगे। आपको बताते हैं कि आधार नंबर को अपडेट कराना जरूरी क्यों है? साथ ही बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे आधार डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। जानें सभी जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट…Aadhaar Enrolment and Update Regulations, 2016 ते अनुसार, आधारधारक को हर 10 साल पर अपने POI और POA डॉक्युमेंट्स को अपडेट कराने की जरूरत होती है। गौर करने वाली बात है कि आधार यूजर अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, जन्मतिथि/उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और रिलेशनशिप स्टेटस जैसी जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।सबसे पहले UIDAI का आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाएं।इसके बाद अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मिले OTP को एंटर करके लॉगइन करें।अब अपनी प्रोफाइल में दिखने वाली एड्रेस और आइडेंटिटी डिटेल्स चेक करें।अगर आपकी प्रोफाइल में दिख रही जानकारी गलत है तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें।अपनी अपने आइडेंटिटी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, ध्यान रहे कि डॉक्युमेंट्स 2MB से कम साइज़ में हों और JPED, PNG व PDF फॉरमेट में हों।इसके बाद एड्रेस डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट करें और अपलोड करें।अब Confirm बटन पर क्लिक करें और अपडेट्स सबमिट करें।