उत्तराखंड-(जॉब अलर्ट) SBI में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

बैंकिंग क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।
एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक की ओर से लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान की मदद से कुल 478 बैकलॉग वैकेंसी और 5008 खाली पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट – bank.sbi/careers या sbi.co.in की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर, 2022 है।क्लर्क के 5008 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन दो चरण के टेस्ट्स के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रीलिमिनरी टेस्ट और फिर मेंस में हिस्सा लेना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए प्रीलिमिनरी टेस्ट का आयोजन इसी साल नवंबर महीने में किया जा सकता है।अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर देख लेना चाहिए।

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022: राज्यवार वैकेंसी विवरण
गुजरात – 353
कर्नाटक – 316
मध्य प्रदेश – 389
छत्तीसगढ़ – 92
पश्चिम बंगाल – 340
हिमाचल प्रदेश – 55
जम्मू और कश्मीर – 35
उत्तर प्रदेश – 631
उत्तराखंड – 120
हरियाणा – 5
पंजाब – 130
दिल्ली – 32
महाराष्ट्र – 747
राजस्थान – 284
असम – 258
पांडिचेरी – 7
सिक्किम – 26
ओडिशा – 170
तेलंगाना – 225
केरल – 270
तमिलनाडु – 355
लक्षद्वीप – 3
गोवा – 50
आंध्र प्रदेश – 15
मणिपुर – 28
मेघालय – 23
मिजोरम – 10
नागालैंड – 15
त्रिपुरा – 10
दमन और दीव – 4
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह – 10

कुल वैकेंसी – 5008

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022: आवेदन फीस
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / ईएसएम / डीईएसएम : छूट

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 750 रुपये

Ad Ad