उत्तराखंड -(जॉब अलर्ट) होगी भर्ती सीआरपी, बीआरपी के 955 पदों पर , चाहिए ये योग्यता

ख़बर शेयर करें

देहरादून। शिक्षा विभाग में सीआरपी, बीआरपी के 955 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती होगी। भर्ती के लिए विभाग की ओर से आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है। शिक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक, ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और संकुल रिसोर्स पर्सन के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है। जिस विषय में सीआरपी, बीआरपी की तैनाती की जाएगी, उसके लिए अभ्यर्थी के उस विषय में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अभ्यर्थी को बीएड और टीईटी भी होना चाहिए। विभाग के अफसरों का कहना है कि विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु बनाए रखने और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आउटसोर्स से सीआरपी, बीआरपी की तैनाती का निर्णय लिया गया है। विभाग की ओर से पूर्व में इन पदों पर स्कूलों से शिक्षकों की तैनाती की गई थी, लेकिन इन पदों पर तैनात शिक्षक कई वर्षों की सेवा के बावजूद मूल तैनाती पर विद्यालय लौटने के लिए तैयार नहीं थे।

Ad