उत्तराखंड : काशीपुर निवासी गीता सागर बनीं ‘मिसेज इंडिया’ यूनिवर्स ग्लोबल 2024

ख़बर शेयर करें

काशीपुर – शहर के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरबी लाल सागर की सुपुत्री एवं अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की सहायक मैनेजर गीता सागर को जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट दीवालिशियस प्रतियोगिता में ‘मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोबल 2024’ चुना गया है।

मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन दीवालिशियस ग्रुप की ओर से रविवार को होटल ग्रैंड उनियारा, जयपुर में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 के विनिंग पार्टिसिपेंट्स की क्राउनिंग सेरेमनी का अयोजन किया गया।कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन की ओर से पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की घोषणा भी की गई। दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर संदीप धर्मा के डायरेक्शन में हुए इस कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की क्राउनिंग के साथ ही आगामी पांच सौंदर्य प्रतियोगिताओं दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल, मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, मिसेज इण्डिया वर्ल्ड, एलीट मिसेज इण्डिया और दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई।दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की फाइनलिस्ट के तौर पर काशीपुर की गीता सागर को मिसेज इन्डिया यूनिवर्स ग्लोबल, केरल की डॉ. श्यामा हलीम को मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल का ब्रांड एम्बेसेडर, जैसलमेर की ज्योति चौहान को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स इंटरनेशनल एवं एलीट मिसेज इण्डिया का ब्रांड एंबेसेडर, अंजना हांडू को दीवालिशियस मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, सुनीता नरेश को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स अर्थ, न्यामिया रुत को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्ल्ड, मुंबई की पूनम दलवाड़ी को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स यूनिवर्सल, डॉ. अलका गौड़ को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्ल्ड और जिया अवस्थी को दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के टाइटल्स से नवाजा गया।देश की इन सभी नामचीन हस्तियों के हाथों टाइटल्स के अनुसार क्राउन व शैश पहनाकर ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर्स भेंट किए गए।

राजस्थान ड्रीम्स के डायरेक्टर गौरव प्रताप सिंह के अनुसार क्राउनिंग सेरेमनी में भाजपा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी चीफ गेस्ट थे, वहीं पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़, अनिला चौरड़िया, हिमांशी मानसिंघानी, डॉ. शोभा तोमर, जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, संजय सरदाना, पृथ्वीपाल सिंह, कमल शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।