उत्तराखंड:यहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्रशासन द्वारा कराई जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य,प्राधिकरण द्वारा सरकारी भवनों में बेलदार पौधे लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया। सरस बाजार की तरफ सड़क चौड़ीकरण के कार्य को कमिश्नर दीपक रावत ने देखा। जहां पर उन्होंने बिजली के पोल को जल्द शिफ्ट करने के निर्देश दिए, सौंदर्यकरण के कार्यों को उन्होंने ठीक तरह से करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी कार्यालय में प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे हैं, बेलदार पौधों को उन्होंने देखा, जहां पर कई प्रकार के बेलदार पौधे लगाए गए हैं। जिससे शहर हरा-भरा दिखेगा। वही निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत जल निगम के ऑफिस गए, जहां पर चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं मुख्य अभियंता भी अपने ऑफिस में नहीं थे, वह किसी कार्य से देहरादून गए हैं। जिस पर कमिश्नर दीपक रावत ने मुख्य अभियंता का स्पष्टीकरण मांगा है और अनुपस्थित चार कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए हैं, उन्होंने बताया सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पोल शिफ्टिंग का समय पर होना बहुत जरूरी है।प्राधिकरण द्वारा लगाया जा रहे बेलदार पौधे शहर की शोभा को बढ़ाएंगे, नैनीताल रोड पर सभी सरकारी कार्यालय और लोगों के बीच निजी भवन में भी उनकी मंजूरी से बेलदार पौधे लगाए जाएंगे।
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल रोड में सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीसीएल से विद्युत की लाइन और पोल जल्दी हटाने के निर्देश दिए ताकि सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने नैनीताल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए दोनों तरफ सरकारी भवनों की दीवारों में बेलदार पुष्प लगाए जाने के निर्देश देते हुए आज नैनीताल रोड स्थित विभिन्न विभागों में जाकर निरीक्षण भी किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा कहा गया था कि सभी विभागों के कार्यालय में बेलदार पुष्प लगा दिए गए हैं जबकि ऐसा नहीं पाया गया, इसके अलावा उनके द्वारा अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल , सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।