उत्तराखंड कुमाऊं:(अच्छी खबर) कुमाऊं वासियों के लिए अच्छी खबर, यह ट्रेन हुई डेली

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- रेलवे की तरफ से कुमाऊमंडल पहाड़ वासियों के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे ने कई ट्रेनों का विस्तारीकरण किया है मैदानी राज्यों में जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेन के संचालन से काफी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की संचलन अवधि में विस्तार एव गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत रहेगा
अवधि विस्तार-
09075 मुम्बई सेण्ट्रल-लालकुआं विशेष गाड़ी का संचालन 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।
09076 लालकुआं-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर,2022 तक 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।
शार्ट टर्मिनेषन- 09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी मुम्बई सेण्ट्रल से 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ में शार्ट टर्मिनेट होगी।
09076 काठगोदाम-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ से 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर,2022 को चलायी जायेगी।
अब नियमित रूप से चलेगी काठगोदाम -देहरादून एक्सप्रेस
हल्द्वानी- रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कोरोना काल के बाद पुनः 14120/14119 देहरादून- काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन करने का निर्णय लिया है रेलवे ने इसके आवृत्ति में वृद्धि करते हुये सप्ताह में पाँच दिन के स्थान पर प्रतिदिन निम्नवत सिम चलाने का फैसला लिया है जिसके तहत अब 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 से तथा 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 से प्रतिदिन चलाई जायेगी।

Ad