उत्तराखंडः घास लेने गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर गुलदार का हमला उतारा मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी:उत्तराखंड के पहाड़ों में गुलदार का आंतक देखने को मिल रहा है। कुमांऊ से लेकर गढ़वाल तक गुलदार ने अपना आंतक मचा रखा है। अब खबर उत्तरकाशी से है। जहां बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। हमले की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करती थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 साल गांव के पास घास काटने गई थी। तभी अचानक उसपर गुलदार ने हमला कर दिया। उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(BIG NEWS) रहेगा ऐसा मौसम का मिजाज, जानिए पूरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *