उत्तराखंड: यहां घास लेने गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला,गई जान.. क्षेत्र में खौफ
नैनीताल जिले के भीमताल रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल क्षेत्र में एक तेंदुए ने महिला को अपना निवाला बनाया है. मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम ने सर्च ऑपरेशन के बाद महिला का शव सड़क से जंगल करीब 100 मीटर दूर जंगल से बरामद किया है बताया जा रहा है कि नौकुचियाताल ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार महिला शाम जंगल से मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं.महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया.महिला की पहचान लीला देवी (50) के रूप में हुई, जो स्व. नरोत्तम आर्य की पत्नी थीं.जानकारी के अनुसार, लीला देवी एक अन्य महिला के साथ जंगल में चारा लेने जा रही थीं तभी अचानक तेंदुआ उन पर झपट पड़ा इस दौरान दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर घटना की जानकारी गांववालों को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजी गई. सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में महिला का शव बरामद कर लिया है.घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि इस इलाके में इससे पहले भी बाघों और तेंदुओं का आतंक रहा है वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है तेंदुआ या बाघ किस जानवर ने हमला किया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टिया तेंदुआ माना जा रहा है लोगों से अपील की गई है कि जंगल में न जाए इसके अलावा तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है.