उत्तराखंड :(दुखद) कुमाऊं में यहां दो मासूम बच्चों की डूबने से गई जान


हल्द्वानी : मोटाहल्दू क्षेत्र से बेहद दुखद खबर आ रही है लालकुआं कोतवाली अंतर्गत घटित घटना के अनुसार मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया गांव के निवासी दो बच्चे उमश भरी गर्मी से बचने के लिए गत दिवस गौला नदी में नहाने गए थे, जिनका लगभग 14 घंटे की ढूंढ खोज के बाद नदी में गोताखोरों की मदद से शव बरामद हो गया है, उक्त घटना से दोनों बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत शाम लगभग 5 बजे मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया निवासी अंकित भौर्याल पुत्र दीवान सिंह भौर्याल उम्र 15 वर्ष व कृष दानू पुत्र दरबान सिंह दानू उम्र 15 वर्ष घर से नहाने के लिए गौला नदी की ओर को निकले, जब देर शाम वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई, इसके बाद आसपास के ग्रामीण व निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी समेत क्षेत्र वासियों ने उनकी ढूंढ खोज शुरू की, पूरी रात ढूंढने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद प्रातः से पुनः ढूंढ खोज का अभियान चलाया तो प्रातः के समय गौला नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिल गए, जिससे बच्चों के नदी में डूबने का शक गहरा गया, इसके बाद गांव के ही गोताखोरों को बुलाया गया और नदी में पहले एक बच्चे का शव मिला उसके बाद लगभग 11 बजे दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हो गया,एक साथ दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। साथ ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कक्षा 9 एवं क्रश कक्षा 10 का छात्र था, यह दोनों मोटाहल्दू के एक निजी विद्यालय में पढ़ रहे थे।



