उत्तराखंड:(मौसम अलर्ट) अगले 03 घंटों में इन क्षेत्रों में बिजली/तीव्र वर्षा/तेज हवा के साथ गरज के साथ तूफान आने की संभावना

ख़बर शेयर करें

अगले 03 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 08 Oct 2025, 6:22 PM बजे से दिनांक 08 Oct 2025, 9:22 PM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, हरिद्वार में कुछ स्थानों पर यथा – पुरोला, चकराता, मोरी, चिन्यालीसौड़, ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, सोनोरायाग, केदारनाथ, मुनश्यारी, बेरीनाग, थराली, जोशीमठ, तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली/तीव्र वर्षा/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad