उत्तराखंड:(मौसम) इन जनपदों में भारी बारिश का आया अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

मौसम अपडेट: उत्तराखंड के दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि इन इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे के भीतर तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, जलभराव और रास्तों के बाधित होने की संभावनाएं जताई गई हैं।

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे बिजली आपूर्ति, पेड़ गिरने और कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

Ad Ad
Ad Ad