उत्तराखंड(मौसम अपडेट) जनपद बागेश्वर, चमोली, देहरादून समेत इन जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट अनुसार दिनांक 29/08/2025, (12:46 PM से 30/08/ 2025, 12:46 PM तक) को जनपद बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्रप्रयाग के चकराता, डोईवाला, बदरीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, ज्योर्तिमठ, थराली, कपकोट, विकासनगर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
अगले 24 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 12:46 PM से 30/08/ 2025, 12:46 PM तक) जनपद चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के रूड़की, लक्सर, गंगोत्री, पुरोला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, लोहाघाट, काशीपुर, खटीमा, किच्छा तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।



