उत्तराखंड:(मौसम) अगले 24 घंटे इन जिलों में भारी बारिश,बिजली,तीव्र तूफान का अलर्ट


अगले 24 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 18.7.2025, 02:45 pm बजे से 19.7.2025, 02:45 pm बजे तक ) जनपद– बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अलग-अलग स्थानों पर यथा – डुगटू, गुनी, मुनस्यारी, खेला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, कौसानी तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश/ बिजली के साथ तूफान/ तीव्र से बहुत तीव्र तूफान आने की संभावना।



