उत्तराखंड:(मौसम अलर्ट) अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


अगले 24 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 20.7.2025, 2:35 PM बजे से 21.7.2025, 2:35 PM बजे तक ) जनपद– देहरादून, टिहरी, पौडी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा – मसूरी, ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, कपकोट, चकराता, खटीमा, रामनगर, लैंडस्डाउन तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है|



