उत्तराखंड : मौसम विभाग ने किया जारी आने वाले एक सप्ताह तक का अपडेट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड (देहरादून)- पिछले एक सप्ताह से उत्‍तराखंड के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। सात और आठ जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण राज्य के कई जनपदों में जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। झमाझम बारिश के कारण मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है,लेकिन दुश्‍वारियां भी बढ़ी हैं। लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। रास्तों में भूस्खलन से चारधाम यात्रा बार-बार बंद हो रही है तो वहीं उत्‍तरकाशी और नैनीताल जिले में पुल भी बह गए। मौसम निदेशक विक्रम सिह का कहना है कि अगर आप भी मानसून में उत्‍तराखंड आने की सोच रहे हैं तो पहले मौसम की जानकारी ले लें। उसके बाद ही अपनी यात्रा प्‍लान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहेगा। मानसूनी बारिश हो सकती है लेकिन ज्यादा भारी बारिश नहीं होगी।बताते चलें कि मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. जहां प्रदेश में भूस्खलन के साथ ही नदी नाले उफान पर है, हालांकि राहत भरी खबर ये है की मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहने की आशंका जताई है हालांकि इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है वहीं 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा मौसम विभाग जता रहा है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि एक सप्ताह तक पूरे प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है हालांकि 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे है,साथ ही मौसम विभाग ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके इन दिनों नालों की आसपास जाने से बचें, साथ ही मौसम का अपडेट लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें ताकि जानमाल का नुकसान न हो।