उत्तराखंड:-राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन 25,से 27दिसंबर 2021 तक कुमाऊं की काशी बागेश्वर में

ख़बर शेयर करें


13 वे राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन कि तैयारी बागेश्वर में जोर शोर से चल रही है कुमाऊँनी भाषा साहित्य एंव सांस्कृतिक प्रचार समिति कसारदेवी अल्मोड़ा ने कार्यक्रम का पोस्टर जारी करते हुए कार्यक्रमों का श्रृंखला पोस्टर के जरिए जारी की है। 25 से 27 दिसम्बर तक चलने वाले कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन का उदघाटन 25 तारीख को 11 बजे किया जायेगा।


समिति के अनुसार पहले सत्र में कुमाऊँनी भाषा कि प्राचीनता, कुमाऊँनी को आठवी अनुसूची मे शामिल करने व कुमाऊँनी भाषा को शिक्षा मे शामिल करने और हमरी भाषा पर चर्चा होगी। और सांय काल मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। और दूसरे दिन रविवार को समिति के संयोजक किशन सिंह मलडा जी के द्वारा पौधारोपण व देवकि लघु वाटिका में कुमाऊँनी पुस्तकालय का उद्घाटन का कार्यक्रम होगा। और इसी प्रकार कुमाउनी नाटक साहित्य व नई शिक्षा नीति और स्थानीय भाषा पर चर्चा होगी और अंतिम दिन कुमाऊँनी कवि सम्मेलन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा
13 वां राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन बागेश्वर मे दिनांक 25, 26,27 दिसम्बर 2021 को होटल नरेंद्रा पैलेस पिण्डारी रोड सूरज कुण्ड, बागेश्वर मे आयोजित होगा

Ad