उत्तराखंड: अगले 3 घंटे 04:18 से ,07:18 PM तक इन जगहों में तेज बारिश का अलर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

अगले 03 घंटों में (येल्लो अलर्ट 03-07-2025, 04:18 PM से 03-07-2025,07:18 PM बजे तक ) जनपद – देहरादून, हरिद्वार, पौडी, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टेहरी, उत्तर काशी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली जिले कुछ स्थानो में यथा– हनोल, मोरी, अस्कोट, नेतवार, सुद्दोवाला, सहसपुर, विकासनगर, कालसी, धारी, शिरनगर, चोपता, जाखण, गैरसैंण, चौखुटिया, मासी, धौंड, थराली, जेथई, कर्मी, कपकोट, कनालीछीना, कालापानी, गुनली, टनकपुर, देवीधुरा तथा इनके आस पास के छेत्रों मे बिजली चमकने के साथ तूफान/तेज बारिश होने की संभावना है

Ad Ad
Ad Ad