ख़बर शेयर करें

देहरादून: बीते कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। उधर अगले चार दिन तक प्रदेश भर में तेज गर्मी से तपिश बढ़ेगी। हालांकि 10 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने के आसार हैं। इससे गर्मी से थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नौ अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच तेज धूप खिलने से पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। 10 अप्रैल को पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ झोंकेदार तापमान की बात करें तो शनिवार को प्रदेश भर के सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई। देहरादून का अधिकतम तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 33.2, पंतनगर का एक डिग्री के इजाफे के साथ 35 और मुक्तेश्वर में भी एक डिग्री के इजाफे के साथ 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को दून का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने के आसार हैं। हवाओं के चलने से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है।