उत्तराखण्ड-सीमित संख्या में ही प्रतिदिन 4 धाम दर्शन कर पाएंगे यात्री जानिए हर रोज कितने श्रद्धालु करेंगे दर्शन
आस्था एवं विश्वास की प्रतीक चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो गई है ।प्रदेश सरकार द्वारा इस यात्रा में प्रतिदिन कितने यात्री दर्शन कर सकते हैं ये सीमित किया है ।कोरोना संक्रमण को देखते हुवे ये गाइडलाइन दी गई है ।केदारनाथ में प्रतिदिन 800, बद्रीनाथ में 1000, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 श्रद्धालु को दर्शन करने की अनुमति दी गई है। यात्रा के दौरान #COVID19 अनुरूप व्यवहार का सख्ती से पालन करें।