उत्तराखंड-(मौसम) प्रदेश में 2 जून तक मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, तूफान, ओलावृष्टि, बरसात की जारी चेतावनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों के लिए मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की ओर से जारी जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के मुताबिक राज जीके देहरादून टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में 31 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तूफान ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी तरफ कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशी बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 जून को राज्य में अकाशी बिजली चमकने तीव्र बौछारें ओलावृष्टि तथा 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की संभावना जताई गई है जबकि 2 जून को कहीं-कहीं गर्जना के साथ ही आकाशी बिजली चमकने तीव्र बौछारें ओलावृष्टि तथा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना बताई गई है।

Ad Ad