उत्तराखंड:- प्रदेश में पेट्रोल का लगा शतक, जानिए डीजल और पेट्रोल के दाम
देहरादून-बीते सप्ताह से डीजल पेट्रोल के दामों में निरंतर तेजी देखने को मिल रही है अब पेट्रोल 78 पैसे और डीजल 80 पैसे महंगे होने के साथ ही राजधानी में पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगा दिया है लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दाम आखिरकार 173 दिन बाद ₹100 के पार हो गए राजधानी में इंडियन ऑयल का नार्मल पेट्रोल 100.21 रुपये और एचपी का 100.18 लीटर पहुंच गया है। जबकि डीजल भी शतक के करीब है 93.71 प्रति लीटर के हिसाब पर पहुंच गया। पिछले 9 दिनों से लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दाम के बाद अब बाकी चीजें महंगी होने के आसार भी नजर आने लगे हैं।लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से आम जनता भी परेशान है डीजल और पेट्रोल के साथ रसोई गैस के दाम बढ़ने के साथ-साथ अब हाईवे में टोल टैक्स भी बढ़ चुका है लिहाजा इसका असर आम जनता की जेब पर पड़ना लाजमी है।प्रदेश में इस बढ़ोतरी से ट्रांसपोर्ट के भी दाम और बढ़ने की संभावनाएं बनी है।