उत्तराखंड- आज शाम 5:30 बजे तक रहेंगे बंद चारो धामो के कपाट , जानिए कारण

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड- सूर्य ग्रहण के कारण चारधाम के कपाट बंद रहेंगे। सुबह चार बज कर 26 मिनट पर कपाट बंद कर दिए गया हैं,और शाम साढ़े पांच बजे बाद खुलेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सूर्य ग्रहण पर 25 अक्तूबर को 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाएगा, इसके चलते बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिर बंद रहेंगे। शाम को पांच बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा, जिसके बाद ही मंदिर के कपाट खुलेंगे।उत्तराखंड में सूर्य ग्रहण के कारण चारधामों के साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक कोटद्वार स्थित बाबा सिद्धबली मंदिर के कपाट भी आज बंद रहेंगे । बाबा सिद्धबली मंदिर के कपाट 24 अक्टूबर कों संध्याकालीन आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए । श्री सिद्धबली मंदिर समिति के प्रबंधक शैलेश जोशी ने मंगलवार कों जानकारी देतें हुए बताया कि सूर्य ग्रहण के कारण पूरे दिन आज मंदिर के कपाट बंद रहेंगे और 26 अक्टूबर कों सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट श्री सिद्धबली बाबा की प्रातः कालीन आरती के साथ खोले जाएंगे ।