उत्तराखंड- प्रदेश को मिली राशन ATM मशीन, बिना लाइन के सस्ते गल्ले की दुकान पर ले सकते हैं गल्ला
क्या आपने कभी सोचा है कि जिस तरह आप एटीएम से पैसे निकालते है उसी तरह राशन भी मिलेगा जी हां अब आप को राशन की दुकानों में राशन को लेकर घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा अब आप रुपयों की तरह एटीएम मशीन से अपना सस्ता गल्ला दुकान पर मिलने वाला राशन ले सकेंगे । विश्व खाद्य कार्यक्रम अन्नपूर्ति योजना के तहत उत्तराखंड में एटीएम मशीन की शुरुआत हो गई है पूरे प्रदेश में राशन की दुकानों पर एटीएम बैठाने का योजना के तहत उत्तराखंड को पहली बार में 60 अनाज एटीएम मंजूरी मिली है जहां पहले फेज में 60 एटीएम लगाए जाएंगे।
जाने कैसे काम करती है अन्नपूर्ति एटीएम मशीन
इस मशीन में भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी यह मशीन बड़े आकार के भंडार ड्रमों से जुड़ी रहेगी। राशन कार्ड धारक यहां आकर एक तय स्थान पर अपना अंगूठा लगाएगा। अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा। इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डाल कर या फिर आनलाइन जमा कराना होगा। फिर मशीन में बने एक छेद पर अपना झोला लगाना होगा। एक तय समय में मशीन कार्ड धारक को उसके लिए तय अनाज दे देगी।