उत्तराखंड:यहां प्राइवेट स्कूलों को वेबसाइट में जारी करना होगा फीस और किताबों का ब्यौरा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जिले में 523 में से 49 स्कूलों ने यू-डायस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है। इसका खुलासा शिक्षा विभाग की ओर से बुलाई गई बैठक में हुआ। इस पर स्कूल प्रबंधकों को नोटिस दिए गए हैं। सरकारी बैठक में अनुपस्थित निजी स्कूल प्रबंधकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

शिक्षा विभाग की ओर से आरटीओ रोड स्थित निजी स्कूल में शनिवार को निजी स्कूल के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। सीईओ गोविंद राम जायसवाल ने सभी निजी स्कूल प्रबंधकों से प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आईडी बनाने, यू-डायस पोर्टल पर पंजीकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में इनोवेशन काउंसिल बनाई जाएगी जिसमें इनोवेटिव आइडियाज अपलोड करने होंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम छह साल उम्र निर्धारित की गई है। इससे कम उम्र के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में 20 से अधिक महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हुई।

इसमें निजी स्कूलों में मनमानी फीस लेने, एक निश्चित दुकान से कॉपी-किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने को बाध्य करने के लिए मिल रही शिकायतों का मुद्दा भी उठा। सीईओ ने सभी निजी स्कूलों को नए सत्र से पहले अपनी वेबसाइट बनाने को कहा। स्कूलों को वेबसाइट डेवलप कर उस पर फीस से संबंधित पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी।

निजी स्कूलों की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आईडी बनाने और यू-डायस पोर्टल पर पंजीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन लाइफ, स्वच्छ हरित विद्यालय, एक पेड़ मां के नाम आदि अन्य सरकारी योजनाओं को लागू करने को कहा। बैठक में सिंथिया के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवींद्र रौतेला, यूनिवर्सल स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू जोशी, क्वींस स्कूल के प्रधानाचार्य वीबी पांडेय आदि मौजूद रहे।
सरकारी योजनाओं और निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूल प्रबंधकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कुछ स्कूलों ने तय समय में पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें नोटिस दिए गए हैं। – गोविंद राम जायसवाल, सीईओ नैनीताल

Ad Ad Ad