उत्तराखंड : जारी हाईस्कूल और इंटर का सुधार परीक्षा का कार्यक्रम


रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षाफल सुधार परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा चार से 11 अगस्त तक चलेगी।
उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद रीय प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा प्रथम 2025 और 2024 तृतीय के लिए जारी किया गया है। परीक्षा के लिए दो मई से 21 मई तक आवेदन प्राप्त हुए। 19,106 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। इनमें हाईस्कूल के 8400, इंटरमीडिएट के 10,706 परीक्षार्थी हैं। सर्वाधिक हरिद्वार जिले से 4658 तो सबसे कम चंपावत के 316 छात्र हैं। हाईस्कूल में नौ विषय और इंटरमीडिएट में 27 विषयों की परीक्षा होगी।परीक्षार्थी हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बने हैं। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और रुद्रपुर में छात्रसंख्या एवं भौगोलिक स्थिति के अनुसार 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।



