उत्तराखंड:प्रदेश में लगातार कोरोना ग्राफ में इजाफा,आज भी आंकड़ा 6 सौ के पार

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड लगभग बीते १०दिनों से हर रोज कोरोना के आंकड़े बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं आज कोरोना का आंकड़ा 600 पार कर गया है । प्रदेश भर से 630 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 630 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। तो वही 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 128 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7423 लोगों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1425 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 268 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 85, बागेश्वर जिले में 1, चंपावत जिले में 8, उत्तरकाशी जिले में 11, हरिद्वार जिले में 119, अल्मोड़ा जिले में 18, पिथौरागढ़ जिले में 4, टिहरी जिले में 4, चमोली जिले में 5, पौड़ी जिले में 72, और उधमसिंह नगर जिले में 35 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 505 नए मामले सामने आए थे। हालांकि स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

Ad Ad