उत्तराखंड-(दुःखद) यहां 5वीं में पढ़ने वाले मासूम को कुचल गया वाहन, परिजनों में कोहराम

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट(चंपावत) आज सुबह सुबह ये बेहद दुखद खबर सामने आई है ।पिथौरागढ़ लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में स्कूली रैली में शामिल होने जा रहे गैरी प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र हिमांशु बोहरा s/o हरीश सिंह बोरा को डाक पार्सल ले जा रहे बेकाबू कैंटर यूपी 32LN 9259 ने रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में कुछ समय के लिए जाम लगा दिया।शनिवार को गैरी गांव निवासी हिमांशु सिंह पुत्र हरीश सिंह उम्र 11 वर्ष जो GIC बापरु में संकुल स्तरीय रैली में प्रतिभाग करने को जा रहा था सड़क पार करते समय उसके साथ यह दुर्घटना घटित हुई। सुबह विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है । घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग में जाम लगा दिया पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया ।इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है मृतक छात्र के परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है । मृतक छात्र 5भाई बहनों में सबसे छोटा व परिवार का लाडला था जो कि आज रैली में 100/ 200 मीटर रेस दौड़ने जा रहा था , लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था वहीं क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने घटना में दुख जताते हुए मोर्चरी पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी । ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी रैली होने के बाद भी वहां शिक्षक मौजूद नहीं थे जबकि शिक्षकों को बच्चों की देखभाल के लिए मौजूद रहना चाहिए था ,यह विद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी बनती है इसके लिए ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने शिक्षक और शिक्षा विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है ।

Ad