उत्तराखंड – (दुखद दुर्घटना) यहां सड़क दुर्घटना में नपं अध्यक्ष के पुत्र समेत दो की मौत
किच्छा- एनएच-74 पर घने कोहरे के बीच एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में यूपी के जिला पीलीभीत की जहानाबाद नगर पंचायत की अध्यक्ष के पुत्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में तीसरा युवक घायल हुआ है। है। पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम कराया है।
मंगलवार रात जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता पत्नी दुर्गा चरण गुप्ता उर्फ अन्ना निवासी मुख्य बाजार कटरा जहानाबाद (पीलीभीत) का बेटा शिवा गुप्ता (24 वर्ष) फॉरच्यूनर कार से अपने मित्र आसिफ (32 वर्ष) पुत्र जमील रहमान निवासी बाईपास रोड, नई बस्ती, नवाबगंज जिला बरेली और शिवा गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता नवाबगंज जिला बरेली के साथ किच्छा की ओर से सितारगंज की तरफ जा रहा था। कहा जा रहा है मंगलवार रात लगभग ढाई बजे एनएच- 74 पर उत्तमनगर से पहले पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकरभाग गया।
कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा, किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने शिवा गुप्ता पुत्र ममता गुप्ता और आसिफ को मृत घोषित कर दिया।
जहानाबाद/किच्छा, हिटी। उत्तराखंड के किच्छा में जहानाबाद की चेयरमैन ममता गुप्ता ता के पुत्र शिवा गुप्ता की मौत की सूचना मिलते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को शिवा की बहन शिल्पी गुप्ता की गोदभराई की रस्म होनी थी। घर में उसकी तैयारी चल रही थी। शिल्पी का विवाह उत्तराखंड के हल्द्वानी में तय हुआ है। गुरुवार को माधौटांडा रोड पर स्थित एक रिजॉर्ट में गोदभराई की रस्म होनी थी। उससे पहले ही बुधवार तड़के आई मनहूस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
किच्छा। घटनास्थल के सामने पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसमें घटना के समय घना कोहरा दिखाई दिया। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के भूसे के खाली ट्रक के पीछे घुसने से हादसा हुआ है।
परिवार में शिवा के पिता दुर्गाचरण गुप्ता, मां ममता गुप्ता, भाई शगुन गुप्ता और बहन शिल्पी गुप्ता हैं। पूरा परिवार शिल्पी की गोदभराई की तैयारियों में जुटा हुआ था। शिवा मंगलवार दोपहर घर से निकला था। इसके बाद वह पीलीभीत आया। यहां से वह बरेली के नबावगंज में अपने मित्र शिवा और
आसिफ के यहां गया। वहां से तीनों को लेकर उत्तराखंड के किच्छा में गया। किच्छा से वापस आते वक्त उसकी कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण मौत हो गई।