उत्तराखंड:यहां टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग में पहाड़ी से गिरते बोल्डर से बचने के प्रयास में स्कूटी सवार की मौत एक घायल
टनकपुर- रविवार को टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग में पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण स्पर्श मंदिर के समीप करीब दिन में १२ बजे पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर से बचने के प्रयास में स्कूटी सवार योगेश पांडे की शारदा नदी में गिरने से दुखद मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना सामने आई है।
स्थानीय लोगों पुलिस व ssb ने घायल युवक के साथ ही मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। जबकि काली नदी में गिरी स्कूटी लापता है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी का पुत्र था,साथ ही टनकपुर में होटल मैनेजमेंट संस्थान का निदेशक भी है।हादसे की सूचना के बाद से मृतक योगेश पांडे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी युवक की मौत पर दुख जताया है।बताया जा रहा है कि रविवार को योगेश पांडे पुत्र दुर्गा दत्त पांडे उम्र 35 साल निवासी पूर्णागिरी बिहार टनकपुर व संजू तिवारी पुत्र महेश चंद्र तिवारी उम्र 26 साल निवासी सेलागाड़ पूर्णागिरी स्कूटी से गांव की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि पूर्णागिरि मंदिर की तलहटी में टनकपुर जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर के समीप पहाड़ी से अचानक मलवा आ गया। मलवे से बचने के प्रयास में युवकों की स्कूटी काली नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ,पुलिस,ने हादसे में घायल हो चुके दोनों युवकों को रेस्क्यू कर। उन्हें टैक्सी वाहन से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने योगेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। संजू तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपने गांव जा रहें थे। मृतक युवक योगेश पांडे की तीन साल की बेटी भी है। वह छह बहनों का अकेला भाई था। घटना की सूचना मिलते क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही की गई। योगेश के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।