उत्तराखंड:(मौसम) बिगड़ा मौसम का मिजाज झमाझम बारिश का दौर जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून:प्रदेश में आज मानसूनी वर्षा का दौर जारी है, पहाड़ों हो या मैदानी क्षेत्र मौसम बिगड़ा हुआ है लगातार वर्षा जारी है।वहीं राज्य के नैनीताल हो या बागेश्वर जिला लगातार बारिश जारी है ,बागेश्वर में भी सरयू गोमती नदी का जल स्तर भी धीरे धीरे बढ़ रहा है।।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9 जुलाई तक इसी तरह बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी वही चार जनपदों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।जिसमे आज राज्य के चार जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक आज राज्य के 4 जिलों देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं शेष जनपदों में बारिश का यलो अलर्ट है।मौसम विभाग के मुताबिक 9 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

Ad