उत्तराखंड:नर्मदा नदी से प्रकट हुए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा,राजभवन के परिसर में

ख़बर शेयर करें

आज राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह ने सपत्नीक राजभवन के परिसर में शास्त्रीय विधि से पूजन और अभिषेक द्वारा नर्मदा नदी से प्रकट हुए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की। राज्यपाल श्री सिंह ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं आचार्यों का वैदिक विधि विधान से शिव प्राण प्रतिष्ठा, पूजन अर्चन सम्पन्न करवाने हेतु आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और यहाँ कण-कण में ईश्वर का वास है। राजभवन प्रांगण में शिवलिंग को स्थापित करने का उद्देश्य उत्तराखण्ड के विकास और प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना करना है। उन्होंने कहा कि राजभवन में महादेव की स्थापना एक अत्यंत भावुक क्षण है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हमारे देश की सबसे बड़ी विशेषता ‘समरसता’ है। यहाँ हर धर्म, सभ्यता और संस्कृति की विशिष्ट पहचान है।

Ad Ad