उत्तराखंड – इतने टीचर चैक करेंगे बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

ख़बर शेयर करें

रामनगर । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए 3500 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनमें मास्टर्स ट्रेनर्स को 19 मार्च को बोर्ड मुख्यालय में ट्रेनिंग दी जाएगी।बता दें कि 27 फरवरी से शुरू हुई उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को खत्म हो रही हैं। परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं से कुल 2, 11737 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य के लिए इन दिनों बोर्ड कार्यालय में तैयारियां चल रही हैं। बोर्ड कार्यालय के अनुसार मूल्यांकन कार्य के लिए परीक्षक के रूप में अब तक 3500 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 29 केंद्रों में 27 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 10 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए 19 मार्च को मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।