उत्तराखंड(विशेष खबर) इधर जेल में शुरू हुई रामलीला, कैंदी बने रामलीला के (पात्र)कलाकार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार– उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जिला कारागार में इन दिनों नवरात्र के मौके पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस रामलीला में पात्रों का अभिनय कोई और नहीं खुद जेल में बंद कैदी विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं।

भगवान श्री राम की रामलीला की शुरुआत गणेश पूजन के साथ की गई।अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाने वाले जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि देश प्रेम एवं आध्यात्मिक भावना और कैदियों में उच्च गुणों का विकास करना जेल प्रशासन की प्राथमिकता है यही वजह है कि कैदियों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की रामलीला मंचन जैसे धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जो कि व्यवहार सुधार में बेहद सहायक होते हैं।जेल में रामलीला का पूर्वाभ्यास कैदियों द्वारा महीने भर से किया जा रहा था कैदियों का भी यह मानना है कि अपराध की दुनिया से निकलने के लिए धार्मिक मंचन बेहद सहायक होते हैं । और भगवान श्री राम की रामलीला में विभिन्न पात्रों के अभिनय करने से उन्हें धार्मिकता का अनुभव हो रहा है। इससे पूर्व भी जेल अधीक्षक मनोज आर्य जिला कारागार में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन करते आ रहे हैं जिससे कि कैदियों की मनोदशा में सुधार किया जा सके।