उत्तराखंड: अल्मोड़ा में यहां खेल रही मासूम टंकी में गिरी, मौत

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा : अक्सर मासूमों की लापरवाही के चलते मौत की खबरें प्रकाश में आती रहती हैं । लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं लेते। अब ये दुखद खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से है। जहां एक तीन साल की मासूम बच्ची खेलते हुए घर में बनी पानी की टंकी में गिर गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासंखड के ग्राम पंचायत पहल में रितिका घर पर खेल रही थी। तभी खेलते-खेलते वह पानी की टंकी में गिर कर डूब गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे बाहर निकला और तत्काल बेस अस्पताल लेकर गये। उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची के गिरने की जानकारी भी परिजनों को देर से मिली। जिस कारण उसे अस्पताल लाने में भी देरी हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Ad Ad