उत्तराखंड – यहां SSP ने चौकी इंचर्ज सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

ख़बर शेयर करें

पौड़ी.. एसएसपी पौड़ी नें श्रीनगर बाजार चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों कों सस्पेंड कर दिया हैँ जबकि चौकी में तैनात होमगॉर्ड के जवानों कों जिला कमांडेंट होमगॉर्ड ऑफिस पौड़ी भेज दिया हैँ. दरअसल सोशल मीडिया मे ऑडियो क्लिप वायरल हों रहीं हैँ जिसमें एक पुलिसकर्मी होली पर शराब की पार्टी कों लेकर आवश्यक इंतजामत की बात कर रहा हैँ. साथ ही इस कथित ऑडियो मे एक लिस्ट भी तैयार करवाने की बात की जा रहीं हैँ, जिसमें होमगॉर्ड के जवानों कों भी शामिल करने की बात की जा रहीं हैँ. सोशल मीडिया मे वायरल हुए इस ऑडियो के बाद अब पौड़ी पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ हैँ।

Ad Ad