उत्तराखंड :बागेश्वर में पेंशनर की पेंशन की राशि में से राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत एक साथ 10 माह की कटौती किए जाने से रिटायर्ड कर्मचारियों का विरोध ,विडियो देखिए क्या बोले पेंशनर,अधिकारी?

ख़बर शेयर करें


बागेश्वर जिले में उस समय जिले के पेंशनरों में असमंजस की स्थिति बन गई जब उनकी पेंशन में से राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 10महीने की रकम एक साथ काट दी गई जिसकी जानकारी रिटायर्ड कर्मियों को नहीं थी इसके बाद आज सुबह से ही कोषागार कार्यालय में इन पेंशनरों का आना शुरू हो गया जब उन्हें यह पता चला की गोल्डन कार्ड योजना के तहत ये रकम एक साथ 10महीने की काट दी गई इसके बाद पेंशरों का कहना था की एक साथ ये रकम काटने से उनके बजट में बहुत प्रभाव पड़ा है ऐसा नहीं होना चाहिए था इसमें कई कर्मचारी एसे भी थे जो इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते थे ।

वही इस पूरे मामले में जुनैद अनवर,वरिष्ठ कोषाधिकारी बागेश्वर जानकारी ली गई तो उनका भी कहना था कि राज्यसरकार पेंशन योजना के तहत 10माह की पेमेंट काटी गई है,उनका ये भी कहना था कि इस योजना में समलित न होने वालों के लिए विकल्प प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर 25अगस्त से 25सितंबर तक रखा गया था जिसमे जिले से 600पेंशनरों ने विकल्प दिया।वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि पेंशनरों की समस्या को देखते हुवे इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का कार्यालय से प्रयास किया जा रहा है।

बाइट, गिरीश चंद्र उपाध्याय,,पेंशनर
बाइट जुनैद अनवर, वरिष्ठ कोषाधिकारी बागेश्वर
Ad Ad