उत्तराखंड – देवभूमि के सूरज पवार ने किया क्वालीफाई पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के युवा लगातार खेलों में अपनी मेहनत के चलते बुलंदियां हासिल कर रहे हैं युवा खिलाड़ी कई उपलब्धियां अपने नाम करते जा रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें राष्ट्रीय पटल के साथ अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी अपनी खेल प्रतिभा पूरी दुनिया के सामने रखने के अवसर मिल रहे हैं। उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 30 जनवरी मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग मानक हासिल कर लिया है।बता दें कि पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल का क्वालीफाइंग मानक 1 घंटा 20 मिनट 10 सेकंड है। जिसको सफलतापूर्वक पार करते हुए पंवार ने एक घंटा, 19 मिनट और 43 सेकेंड (1:19:43.08) का समय निकालकर रजत पदक जीता लिया है। पिछले साल के पेरिस ओलिंपिक क्वालीफ़ायर अक्षदीप सिंह ने भी अपने व्यक्तिगत श्रेष्ठ 1:19:55.00 में सुधार करते हुए इस वर्ष 1:19:37.56 समय में 20 किलोमीटर पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।इस वर्ष 4 प्रतिभागियों ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। लेकिन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के नियमों के अनुसार पेरिस 2024 में एक कार्यक्रम में एक देश के केवल तीन रेसवॉकर हो सकते हैं। अब देखना यह है कि AFI अपना निर्णय बनाकर किन तीन विजयी प्रतिभागियों को पेरिस ओलिंपिक में स्पर्धा करने का मौका देता है। उत्तराखंड के सूरज पंवार ने इस क्वालिफिकेशन रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Ad Ad